आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 13 अक्टूबर 2025,
गयाजी, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन गयाजी जिले में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। जिले के चारों अनुमंडलों गया सदर, शेरघाटी, टेकारी और नीमचक बथानी में सोमवार को किसी भी राजनीतिक दल के प्रत्याशी या निर्दलीय उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया।
समाहरणालय परिसर सहित सभी अनुमंडल कार्यालयों में प्रशासन की ओर से नामांकन की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई थीं। सुरक्षा व्यवस्था भी दुरुस्त थी, लेकिन उम्मीदवारों की अनुपस्थिति के कारण माहौल शांत बना रहा। निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2025 निर्धारित है।
चुनावी विश्लेषकों का मानना है कि प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच सीट बंटवारे और उम्मीदवार चयन को लेकर जारी मंथन की वजह से नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत धीमी रही। उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी दिनों में राजनीतिक हलचल बढ़ेगी और दावेदार अपने नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
इस बीच प्रशासन ने सभी प्रत्याशियों से समय पर नामांकन दाखिल करने और निर्वाचन आचार संहिता का पालन करने की अपील की है।