आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 21 अक्टूबर 2025,
शहीद स्मरण दिवस पर विशेष रिपोर्ट
गयाजी, आज पूरे देश में शहीद स्मरण दिवस बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में गयाजी पुलिस द्वारा भी एक भावपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने अपने अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक (मगध क्षेत्र) क्षत्रनील सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक रामानंद कौशल तथा पुलिस उपाधीक्षक (लाइन) सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने संयुक्त रूप से शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को सलामी दी और उनके बलिदान को नमन किया।
कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने कहा कि शहीद स्मरण दिवस केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि यह दिन हमें अपने उन वीर सपूतों की याद दिलाता है जिन्होंने देश की सुरक्षा, एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
मगध क्षेत्र, जो अपने ऐतिहासिक और क्रांतिकारी योगदान के लिए जाना जाता है, में यह आयोजन विशेष महत्व रखता है। शहीदों की गाथाएं युवा पीढ़ी को देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा देती हैं।
अंत में सभी पुलिस कर्मियों ने राष्ट्र के प्रति समर्पण और सेवा भाव से कार्य करने का संकल्प लिया।
