Spread the love

आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 04 नवंबर 2025,

गयाजी : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र मंगलवार को बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में आयोजित महागठबंधन की चुनावी सभा में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा-जदयू गठबंधन पर तीखा प्रहार किया।

उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सत्ता परिवर्तन का नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य और युवाओं की उम्मीदों का चुनाव है। अगर सरकार बदलेगी तो बिहार बदलेगा और नया ऊर्जावान नेतृत्व राज्य को विकास की नई दिशा देगा।

अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्र की मोदी सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि “बीस साल से बिहार और ग्यारह साल से देश में भाजपा-जदयू की सरकार है, लेकिन आज भी बेरोजगारी और महंगाई चरम पर है।” उन्होंने याद दिलाया कि जब तेजस्वी यादव सरकार में थे, तब युवाओं को रोजगार देने की प्रक्रिया शुरू की गई थी, मगर भाजपा ने साजिश के तहत सरकार गिरा दी।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा —

“भाजपा के एजेंडे में युवाओं को सरकारी नौकरी देना कभी रहा ही नहीं। अब नीतीश कुमार नहीं पलटेंगे, बल्कि जनता पलट देगी।”

सभा में राजद सांसद डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद यादव सहित कई स्थानीय नेताओं ने भी महागठबंधन के पक्ष में मतदान की अपील की।

इसी क्रम में टनकुष्मा प्रखंड के बड़ेला मैदान में भी अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “बोधगया की धरती शांति और सत्याग्रह की प्रतीक है। बिहार में बदलाव की बयार बह रही है और इस बार तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। नई उम्र का मुख्यमंत्री बनेगा तभी बिहार का विकास होगा।”

उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों को युवाओं और किसानों के हितों के विपरीत बताया और महंगाई पर भी जमकर तंज कसा। सभा के अंत में अखिलेश यादव ने जनता से अपील की

  “भाजपा को हमने अवध में हराया, अब आप लोग मगध में हराइए। तब युवा तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे।महागठबंधन प्रत्याशी को विजयी बनाकर बिहार में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाइए, ताकि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बिहार में भी नई सोच और आधुनिक विकास का मॉडल लागू किया जा सके।”

अखिलेश यादव, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page