आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 08 सितंबर 2025
गयाजी, ज्ञान और मोक्ष की धरती गयाजी के रेलवे स्टेशन परिसर में पिंडदानियों की सेवा के लिए इस्कॉन टैम्पल की ओर से आज से “राधारानी रसोई” का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर लगभग 2000 यात्रियों के बीच श्रीकृष्ण प्रसाद का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में ISKCON मंदिर गयाजी के अध्यक्ष जगदीश श्याम दास तथा सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. पिन्टू ने फीता काटकर इसका विधिवत् उद्घाटन किया। शुभारंभ के दौरान भक्तों द्वारा हरिनाम संकीर्तन किया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्ति रस से सराबोर हो गया।
अध्यक्ष जगदीश श्याम दास ने बताया कि यह सेवा ISKCON के संस्थापक आचार्य ए. सी. भक्तिवेदांत स्वामी श्रील प्रभुपाद की प्रेरणा से हो रही है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी ISKCON ने महाकुंभ मेले में प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को तथा पुरी श्रीजगन्नाथ रथयात्रा में प्रतिदिन एक लाख भक्तों को प्रसाद वितरण कर सेवा दी है।

गयाजी रेलवे स्टेशन पर शुरू हुई यह राधारानी रसोई प्रतिदिन यात्रियों को स्वच्छ, सात्विक और पौष्टिक प्रसाद दो बार सुबह 9 बजे और दोपहर 2 बजे वितरित करेगी।
इस सेवा में कई सेवाव्रती भक्त विशेष जिम्मेदारियों के साथ जुड़े हुए हैं। इनमें
रामकान्त मुरारी दास किचन प्रभारी के रूप में
रामनारायण दास वितरण प्रभारी के रूप में
दयालु गोविन्द दास भीड़ नियंत्रण प्रभारी के रूप में
और श्याम हरी दास कीर्तन प्रभारी के रूप में सेवा दे रहे हैं।
अंत में अध्यक्ष जगदीश श्याम दास ने सभी सेवाव्रती स्वयंसेवकों, भक्तों और दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से यह सेवा निरंतर चलती रहेगी।