आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 18 अक्टूबर 2025,
गयाजी, टेटुआ बाजार स्थित प्रतिभा बाल विद्या मंदिर में आज रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और उत्साह के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विभिन्न वर्गों के छात्र-छात्राओं ने अपनी कला और सृजनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य टुनटुन आनंद द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे फूलों और रंगों से विविध विषयों पर आकर्षक रंगोलियाँ बनाई। किसी ने “नारी शक्ति” को दर्शाया तो किसी ने “स्वच्छ भारत” और “प्रकृति संरक्षण” जैसे सामाजिक संदेशों को अपनी कला के माध्यम से प्रस्तुत किया।

प्रतियोगिता में वर्ग 6 के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वर्ग 4 के विद्यार्थियों ने द्वितीय स्थान तथा वर्ग 2 के विद्यार्थियों ने तृतीय स्थान हासिल किया। सभी विजेता विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य टुनटुन आनंद की ओर से पुरस्कृत किया गया।
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ वीर कुंवर सिंह, अंकुश कुमार, आर्यन राज, अरुंजय सिंह, और अनिल पांडे सहित कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्य टुनटुन आनंद ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में सृजनशीलता, टीम भावना और भारतीय परंपराओं के प्रति सम्मान को बढ़ावा देती हैं। रंग-बिरंगे रंगों से सजा विद्यालय परिसर आज बच्चों की कला और उत्साह से जीवंत दिखाई दिया।