आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 27 सितंबर 2025,
गयाजी, शनिवार को प्रतिभा बाल विद्या मंदिर एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा अतरी प्रखंड स्थित अपने विद्यालय परिसर में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने अलग-अलग वेशभूषा धारण कर अपनी रचनात्मकता और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि के रूप में मोहड़ा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार यादव एवं अतरी थानाध्यक्ष सुदेश कुमार भारती उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों की छिपी प्रतिभा को सामने लाने, उनमें आत्मविश्वास भरने तथा समाज और संस्कृति की समझ विकसित करने का कार्य करते हैं।
संस्थान के अध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा, सचिव राकेश कुमार ओझा एवं कोषाध्यक्ष टुनटुन कुमार आनंद ने अंगवस्त्र प्रदान कर अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता के उपरांत मुख्य अतिथियों द्वारा विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। अपने संबोधन में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं न सिर्फ शिक्षा के प्रति बच्चों की रुचि बढ़ाती हैं बल्कि उन्हें सामाजिक सरोकार और सृजनात्मक सोच की ओर भी प्रेरित करती हैं।
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक मुन्ना कुमार, अंकुश कुमार, आर्यन राज, मनीष कुमार, डॉली कुंभारी, आरती कुमारी समेत अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।