Spread the love

आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 27 अगस्त 2025

गयाजी। पितृपक्ष मेला 2025 के दौरान तीर्थयात्रियों और स्थानीय श्रद्धालुओं को निर्बाध एवं सुरक्षित विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड, गया ने सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली हैं।

विद्युत अधीक्षण अभियंता संदीप प्रकाश एवं कार्यपालक अभियंता (शहरी) आज़ाद कुमार सिंह ने बताया कि मेला क्षेत्र के लगभग 5 सीकेएम नंगे ओवरहेड तार को कवर कंडक्टर से बदला गया है। वहीं, 6 नए ट्रांसफॉर्मर (200 केवीए एवं 315 केवीए क्षमता) स्थापित किए गए हैं। इसके साथ ही सभी विद्युत पोलों को डाई-इलेक्ट्रीक पेंट से रंगकर सुरक्षित बनाया गया है तथा 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र दंडीबाग और खटकाचक को दोहरे स्त्रोत से जोड़ा गया है।

मानपुर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार ने बताया कि सीताकुंड क्षेत्र की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए भुसुण्डा स्थित 33/11 केवी उपकेंद्र में 10 एमवीए का नया पावर ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है। इसके अतिरिक्त लगभग 50 किमी एलटी लाइन का रिकंडक्टरिंग कराया गया है।

गया (ग्रामीण) विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार ने कहा कि प्रेतशिला स्थित 33/11 केवी उपकेंद्र को एक नए 33 केवी फीडर से जोड़ा गया है। मेला क्षेत्र की सभी विद्युत संरचनाओं का मानक के अनुरूप रख-रखाव किया गया है, जिससे किसी प्रकार की बाधा न आए।

अधीक्षण अभियंता संदीप प्रकाश ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए 7 फ्यूज कॉल सेंटर 24×7 कार्यशील रहेंगे। उपभोक्ता किसी भी समय बिजली से संबंधित जानकारी या शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

जारी फ्यूज कॉल नंबर इस प्रकार हैं :

9262595905 : चंदौती, एपी कॉलोनी, मगध कॉलोनी, कटारी, गांधी मैदान, स्वराजपुरी, सिविल लाइन, पीरमंसुर रोड, रमना रोड, जीबी रोड

9262595906 : टावर चौक, तुतबाड़ी, रंगबहादुर रोड, स्टेशन रोड, गोदाम, पंचायती अखाड़ा

9262595907 : चांदचौरा, विष्णुपद, नूतन नगर, दंडीबाग, पंतनगर, बाइपास, मगध मेडिकल कॉलेज, गेवालबिगहा, दुर्गास्थान, मुन्नी मस्जिद

9262595913 : डेल्हा, कॉटन मिल, रामशिला

9262595908 : बोधगया क्षेत्र

7033095808 : सदर ग्रामीण, बेलागंज इत्यादि क्षेत्र

9262391854 : मानपुर क्षेत्र

विद्युत विभाग ने अपील की है कि पितृपक्ष मेला में आने वाले सभी लोग किसी भी तरह की विद्युत समस्या या दुर्घटना की सूचना तुरंत नजदीकी फ्यूज कॉल सेंटर पर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page