आर्यावर्त वाणी |गयाजी, 26 अगस्त 2025।

जिला पदाधिकारी गयाजी शशांक शुभंकर ने आज विष्णुपद मंदिर परिसर, गर्भगृह, श्रद्धालु प्रवेश-निकास द्वार, भीड़ प्रबंधन, सफाई व्यवस्था, शेड और कार्पेट, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, मेडिकल कैम्प, पुलिस कैम्प तथा सीसीटीवी मॉनिटरिंग कक्ष का बारीकी से निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि तीर्थयात्रियों एवं पिंडदानियों की सहूलियत को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और कहीं भी किसी तरह की असुविधा न हो।
नगर आयुक्त को निर्देश: मंदिर प्रांगण एवं परिसर में नियमित सफाई की निगरानी हेतु विशेष पदाधिकारी की तैनाती करें।
जिला पर्यटन पदाधिकारी को निर्देश: मंदिर परिसर में कार्पेट एवं छावनी की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
संवाद सदन से मंदिर द्वार तक शेड: यात्रियों को धूप से बचाने के लिए शीघ्र लगवाने का आदेश।
बिजली विभाग को आदेश: लटकी हुई बिजली की तारें तुरंत हटाई जाएं।
डीएम ने स्पष्ट चेतावनी दी कि डिश नेटवर्क, एयरटेल, जिओ सहित अन्य वाई-फाई एवं केबल संचालक अगले 48 घंटे के भीतर अपने लटके तारों को ऊंचा करें, अन्यथा सभी तार काट दिए जाएंगे।
इसके अलावा देवघाट, श्मशान घाट, गजाधर घाट व गयाजी डैम का भी निरीक्षण किया गया। घाटों पर चल रहे निर्माण कार्य, विशेषकर स्थायी शेड, को तीन दिनों के भीतर पूर्ण करने का अंतिम निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे शिफ्टवार कार्य कर हर हाल में समय पर काम पूरा कराया जाए।
विष्णुद्वार के समीप सफाई कार्य को भी शीघ्र पूर्ण करने का आदेश दिया गया। इस मौके पर नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता (राजस्व), अनुमंडल पदाधिकारी सदर सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
