आर्यावर्त वाणी|गयाजी |05 सितम्बर 2025,

पितृपक्ष मेला के शुभ अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक, गयाजी आनंद कुमार के द्वारा कंट्रोल रूम का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस मौके पर उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए बेहतर समन्वय, सतर्कता और त्वरित कार्यवाही पर विशेष जोर दिया।
एसएसपी ने कहा कि मेला में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि श्रद्धालु निश्चिंत होकर अपने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कर सकें और पूरे मेला क्षेत्र में शांति एवं सुव्यवस्था का माहौल कायम रहे।
पुलिस प्रशासन की ओर से यह भी आश्वासन दिया गया कि कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी तरह की सूचनाओं और आपात स्थितियों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी, ताकि पितृपक्ष मेला का सफल और शांतिपूर्ण संचालन सुनिश्चित हो सके।
