आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 19 सितंबर 2025,

गयाजी। पितृपक्ष मेला के बीच शुक्रवार की शाम देश के विख्यात उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी गयाजी पहुंचे। उन्होंने अपने पुत्र अनंत अंबानी के साथ विष्णुपद मंदिर में पिंडदान किया।
मुकेश अंबानी के आगमन की सूचना मिलते ही मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों की भीड़ उमड़ पड़ी। बड़ी संख्या में लोग उन्हें देखने के लिए उपस्थित हुए।
सुरक्षा व्यवस्था रही अभूतपूर्व
अंबानी परिवार की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए थे। मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में पुलिस बल, डॉग स्क्वॉड और बम डिटेक्शन टीम की तैनाती की गई। साथ ही, मेटल डिटेक्टर और बैरिकेडिंग की व्यवस्था भी की गई थी ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
गयाजी के जिलाधिकारी और एसएसपी स्वयं मौके पर मौजूद रहे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। उनके निर्देशन में पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।

परंपरा के अनुसार सम्पन्न हुआ पिंडदान
मुकेश अंबानी और अनंत अंबानी ने विष्णुपद मंदिर में पंडितों की देखरेख में विधि-विधान के साथ पिंडदान और पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे कुछ समय मंदिर परिसर में रुके और फिर कड़े सुरक्षा घेरे के बीच वहां से प्रस्थान कर गए।
चर्चा का विषय बना आगमन
पितृपक्ष मेला के दौरान अंबानी परिवार का गयाजी आगमन स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का विषय बना रहा। लोगों ने इसे गयाजी के महत्व और वैश्विक पहचान से भी जोड़ा।