Spread the love

आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 12नवंबर 2025,

गयाजी। ठंड की दस्तक के बीच गयाजी की धरती पर इंसानियत और सेवा की एक अनूठी मिसाल देखने को मिली। महकार के समीप पार्वती नगर स्थित महादलित बस्ती में आज केंद्रीय मंत्री की छोटी बेटी एवं युवा समाजसेवी पुष्पा कुमारी ने जरूरतमंद परिवारों के बीच कम्बल और सैनिटरी पैड वितरित किए।

गरीब और वंचित वर्ग के सहयोग के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं और स्थानीय लोग उपस्थित रहे। पुष्पा कुमारी स्वयं बस्ती की गलियों में पहुंचीं, लोगों से संवाद किया, उनकी परेशानियां जानीं और हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।

“समाज के सबसे कमजोर तबके तक सहायता पहुंचाना ही सच्ची सेवा है। महिलाएं हमारे समाज की रीढ़ हैं — उन्हें स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है।”

पुष्पा कुमारी, समाजसेविका

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं और किशोरियों के बीच मासिक स्वच्छता जागरूकता अभियान भी चलाया गया। पुष्पा कुमारी ने बताया कि वे आगे भी ग्रामीण क्षेत्रों में महिला स्वच्छता और जनसहायता से जुड़े कई कार्यक्रमों का संचालन करेंगी।

स्थानीय महिलाओं ने पुष्पा कुमारी के इस मानवीय कदम की सराहना करते हुए कहा कि आज के दौर में ऐसे युवाओं की जरूरत है जो राजनीति से ऊपर उठकर मानवता की सेवा को प्राथमिकता दें।

कार्यक्रम के समापन पर बस्ती की महिलाओं ने पुष्पा कुमारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह पहल न सिर्फ सहयोग का प्रतीक है, बल्कि उन्हें सम्मान और आत्मविश्वास का एहसास कराती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page