आर्यावर्त वाणी |जहानाबाद | 22 सितंबर 2025,
जहानाबाद, समाज कल्याण विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और बिहार पारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्यव्यापी दिव्यांगजन खेल प्रतियोगिता 2025 में भाग लेने के लिए जहानाबाद जिले से 18 दिव्यांग खिलाड़ी सोमवार को गयाजी के लिए रवाना हुए।
सभी खिलाड़ियों को सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग द्वारा हरी झंडी दिखाकर बस से आयोजन स्थल भेजा गया। यह प्रतियोगिता बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “मेडल लाओ, नौकरी पाओ” के अंतर्गत हो रही है।
प्रतियोगिता में तीन प्रमुख खेल विधाओं पैरा एथलेटिक्स, पैरा बैडमिंटन और पैरा स्विमिंग का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि यह पहल केवल खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि दिव्यांगजन को मुख्यधारा से जोड़ने और समावेशी समाज की दिशा में बड़ा कदम है।
बिहार के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागी अपने-अपने खेलों में दमखम दिखाने के साथ ही एक-दूसरे से सीखने और आगे बढ़ने का अवसर पाएंगे। आयोजन स्थल बिपार्ड परिसर, गयाजी में राज्यस्तरीय प्रतिस्पर्धा का आगाज़ हो चुका है।