आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 01 नवम्बर 2025,
गयाजी: माहुरी वैश्य समाज के संगठनात्मक परिवार माहुरी वैश्य मंडल, माहुरी वैश्य मंडल नवयुवक समिति, माहुरी वैश्य मंडल महिला समिति और माहुरी वैश्य समाज परिवार की संयुक्त बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। समाजसेवी संजय प्रसाद सेठ को वर्ष 2025 के लिए माहुरी वैश्य समाज का राजनीतिक सलाहकार नियुक्त किया गया है।
इस घोषणा के बाद समाज में उत्साह का माहौल देखने को मिला। समाज के वरिष्ठ सदस्यों और पदाधिकारियों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि श्री सेठ का समाज के प्रति योगदान और निष्ठा अनुकरणीय रही है। वे वर्षों से समाजसेवा और सामाजिक उत्थान के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते आ रहे हैं।
वरिष्ठजनों ने विश्वास व्यक्त किया कि उनके मार्गदर्शन में समाज की राजनीतिक एवं सामाजिक भागीदारी और अधिक सशक्त होगी तथा युवाओं को दिशा और प्रेरणा मिलेगी।
समाज के नवयुवक वर्ग ने भी इस नियुक्ति को एक प्रेरक कदम बताया। उनका कहना था कि संजय प्रसाद सेठ जैसे अनुभवी और समर्पित व्यक्ति की भूमिका समाज को एकजुट, जागरूक और प्रगतिशील बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।
अंत में, बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने संजय प्रसाद सेठ को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके सफल कार्यकाल की मंगलकामना की।