
आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 08 सितंबर 2025
गया जी। विश्वप्रसिद्ध पितृपक्ष मेला महाकुंभ-2025 के पावन अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं की सेवा हेतु माहुरी वैश्य समाज, गया जी की ओर से एक भव्य निशुल्क भोजनालय की शुरुआत की गई। यह भोजनालय विशेष रूप से उन श्रद्धालुओं के लिए है जो पितृमोक्ष हेतु पिंडदान करने के लिए गया जी पधारते हैं।
भोजनालय का शुभारंभ रविवार शाम 7 बजे बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर मंत्री ने स्वयं श्रद्धालुओं को भोजन परोसकर सेवा की शुरुआत की।

यह भोजनालय माहुरी वैश्य मंडल भवन, गुरुद्वारा रोड, गोसाईबाग, गया में 7 सितंबर से 21 सितंबर 2025 तक प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से रात 8:00 बजे तक संचालित रहेगा।
शुभारंभ समारोह में समाज के गणमान्य सदस्य, नवयुवक समिति व महिला समिति के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
माहुरी वैश्य समाज ने बताया कि गया जी में पितृपक्ष मेला विश्व स्तर पर प्रसिद्ध धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यहाँ पिंडदान करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है और कुल का कल्याण होता है। पुराणों और स्मृति ग्रंथों में गया श्राद्ध की महत्ता का उल्लेख मिलता है। मान्यता है कि स्वयं भगवान विष्णु ने गया जी में पिंडदान की परंपरा स्थापित की थी। यही कारण है कि इस अवसर पर देश-विदेश से श्रद्धालु यहाँ पहुंचते हैं।

समाज ने कहा कि पितृपक्ष में भोजन, आवास और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था करना सेवा और जिम्मेदारी दोनों है। इसी भावना से यह भोजनालय शुरू किया गया ताकि कोई भी श्रद्धालु भोजन के अभाव में असुविधा का अनुभव न करे। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष संजीव कुमार संजय, सचिव अमित कुमार पिंटू, कोषाध्यक्ष प्रदीप वैश्शकियार, नवयुवक समिति सचिव विवेक सेठ, महिला समिति अध्यक्ष निकिता कपसिमी तथा अलका लोहानी समेत समाज के सैकड़ो महिला पुरूष शामिल थे।
