Spread the love

आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 04 दिसंबर 2025,

गयाजी; जिले के महकार थाना क्षेत्र के नदरा गांव का एक युवक पिछले चार दिनों से लापता है। परिवार लगातार खोजबीन कर रहा है, लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। लापता युवक का नाम वीर गजेंद्र कुमार है, जो श्रिधर महतो के पुत्र हैं।

परिजनों के अनुसार, 1 दिसंबर 2025 को दोपहर लगभग 1 बजे वीर गजेंद्र घर से यह कहकर निकले थे कि वे बुनियादगंज थाना क्षेत्र के कुकरा जा रहे हैं, जहां उनके साढ़ू पिंटू कुमार रहते हैं। उनके घर बच्चे के जन्म की खुशी में वे उन्हें देखने के लिए गए थे।

Ad..

शाम 4:45 बजे बेटे द्वारा फोन किए जाने पर उन्होंने बताया था कि वे उस समय गया में हैं और एक से डेढ़ घंटे में वापस आ जाएंगे। इसके बाद से उनका फोन स्विच ऑफ होने लगा और पूरी तरह संपर्क टूट गया। परिजनों ने आसपास के स्थानों और रिश्तेदारों के यहां काफी खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। साढ़ू ने भी बताया कि वे उनके यहां नहीं पहुंचे।

इधर इस घटना से परिवार की चिंता बढ़ती जा रही है और उनके मन में कई तरह की आशंकाएं उत्पन्न हो रही हैं। वीर गजेंद्र की पत्नी डिंपल कुमारी ने महकार थाना में एक लिखित आवेदन देकर उनके पति की तलाश और तत्काल कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोग भी युवक के लापता होने की घटना से चिंतित हैं और पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।

One thought on “चार दिनों से लापता युवक का कोई सुराग नहीं, परिजन परेशान<br>महकार थाना क्षेत्र के नदरा गांव का मामला”
  1. पुलिस पदाधिकारी महकार कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं! मेरे समक्ष पिड़ित व्यक्ति अपने परिजनों के साथ उपस्थित हुआ था लेकिन वे बुनियादगंज पुलिस पर टाल रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page