मुंबई/नई दिल्ली/पटना। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता और पूर्व सांसद पद्मभूषण धर्मेंद्र का सोमवार को निधन हो गया। 89 वर्षीय धर्मेंद्र पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे और घर पर ही उनका उपचार चल रहा था। उनके निधन की पुष्टि देर दोपहर तब हुई, जब देओल परिवार को विले पार्ले स्थित पवनहंस श्मशानगृह में उनके पार्थिव शरीर को ले जाते देखा गया। इस खबर ने पूरे देश को शोकाकुल कर दिया।
सिनेमा के स्वर्णिम अध्याय लिखने वाले धर्मेंद्र ने करीब 65 वर्षों तक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना दमखम बनाए रखा। सत्यकाम, बहारें फिर भी आएंगी, शोले, चुपके-चुपके, चरस सहित लगभग 300 फिल्मों में काम कर उन्होंने दर्शकों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी। उनकी दिलकश मुस्कान, मजबूत व्यक्तित्व और सादगी ने उन्हें हर पीढ़ी का चहेता बनाया। उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट दौर से लेकर डिजिटल युग तक लगातार खुद को प्रासंगिक रखा।
फिल्म जगत ने दी अंतिम विदाई
अंतिम संस्कार में उनकी पत्नी एवं सांसद हेमा मालिनी, बेटी एशा देओल, बेटे सनी और बॉबी देओल के साथ फिल्म जगत की बड़ी हस्तियां – अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, आमिर खान, सलमान खान, सलीम खान, गोविंदा, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह मौजूद रहे। सनी देओल ने अपने पिता को मुखाग्नि दी।
सोशल मीडिया पर नेताओं, कलाकारों और प्रशंसकों ने धर्मेंद्र को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। हालांकि, कई लोगों ने लता मंगेशकर, दिलीप कुमार, श्रीदेवी और मनोज कुमार की तरह उन्हें राजकीय सम्मान न मिलने पर सवाल भी उठाए।
राजनीतिक जगत ने जताया दुख
“धर्मेंद्रजी का निधन भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत है। उनकी सादगी, विनम्रता और गर्मजोशी हमेशा याद रहेगी। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।”
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि धर्मेंद्र के जाने से कला और राजनीतिक क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है।
टैलेंट हंट से सुपरस्टार बनने तक की कहानी
1958 में फिल्मफेयर की टैलेंट हंट प्रतियोगिता में चयन के बाद धर्मेंद्र ने फिल्मों में कदम रखा। बिमल राय की बंदिनी उनकी पहली फिल्म रही, जिसमें उनके साथ अशोक कुमार और नूतन थे। 1975 में फिल्म शोले में वीरू के किरदार ने उन्हें अमर कर दिया। बाद के वर्षों में उन्होंने चरित्र भूमिकाओं में भी अपनी अलग पहचान बनाई।
8 दिसंबर को उनका 90वां जन्मदिन मनाने की तैयारी चल रही थी, किंतु उससे पहले ही वे अपने प्रशंसकों को रोता छोड़ गए।
धर्मेंद्र के निधन ने भारत को उसके सबसे प्यारे और लोकप्रिय सितारों में से एक से वंचित कर दिया है। हिंदी सिनेमा के ‘ही-मैन’ को आर्यावर्त वाणी की पूरी टीम की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि। ॐ शांति।