आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 09 सितंबर 2025
गयाजी। पितृपक्ष मेला महासंगम-2025 में आज आस्था और राजनीति का संगम देखने को मिला। राजद सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव अपने पूरे परिवार संग हवाई मार्ग से गया एयरपोर्ट पहुँचे। एयरपोर्ट पर ही सुबह से ही राजद कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जुटे थे और “लालू-तेजस्वी जिंदाबाद” के नारों से माहौल गूंज उठा।

एयरपोर्ट से सीधा यादव परिवार विश्वप्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर पहुँचा, जहाँ उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने पितरों की आत्मा की शांति और मोक्ष की कामना के लिए परंपरागत पिंडदान और तर्पण किया। इस मौके पर उनके साथ पत्नी राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री यादव भी उपस्थित रहीं।

पूजा-पाठ और धार्मिक अनुष्ठान के समय स्थानीय जनप्रतिनिधि और बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत भी मंदिर परिसर में मौजूद थे। यादव परिवार को देखने और आशीर्वाद लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।

पूरे आयोजन के दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी। पुलिस-प्रशासन की तैनाती के बीच श्रद्धालुओं ने भी सुव्यवस्थित ढंग से पूजा-अर्चना की।
राजनीतिक हलकों में लालू यादव का यह दौरा चर्चा का विषय बना हुआ है। पितृपक्ष के धार्मिक अवसर पर उनका परिवार संग गयाजी पहुँचना न केवल आस्था का परिचायक माना जा रहा है, बल्कि इसे राजद के लिए जनसंपर्क और जनता से जुड़ाव का संदेश भी समझा जा रहा है।