आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 05 दिसंबर 2025,
गयाजी; महिला एवं बाल विकास निगम, गयाजी तथा कवच परियोजना सेंटर डायरेक्ट स्वयंसेवी संस्था, गयाजी के संयुक्त प्रयास से शुक्रवार को कोच प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय खजुरी में 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को बाल विवाह रोकथाम के प्रति जागरूक किया गया और सामूहिक रूप से शपथ दिलाई गई कि—
🔹लड़कियां 18 वर्ष से पहले विवाह नहीं करेंगी
🔹लड़के 21 वर्ष से पहले विवाह नहीं करेंगे
🔹अपने समुदाय में भी लोगों को बाल विवाह के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करेंगे
बच्चों को यह भी बताया गया कि यदि उन्हें कहीं बाल विवाह की सूचना मिलती है तो वे तुरंत इसकी जानकारी विद्यालय प्रधानाध्यापक को दें। साथ ही सभी बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 और आपातकालीन नंबर 112 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मौजूद सभी सदस्यों ने शपथ ली कि वे अपने पंचायत और समुदाय को बाल विवाह मुक्त एवं बाल हितैषी बनाने में सक्रिय योगदान देंगे।
इस अवसर पर डॉ. रश्मि वर्मा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (ICDS), बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, कोच, जिला मिशन समन्वयक (DHEW), महिला एवं बाल विकास निगम, गयाजी, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।