Spread the love

आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 26 सितंबर 2025,


गयाजी, दुर्गा पूजा 2025 के शांतिपूर्ण एवं सद्भावना पूर्ण आयोजन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने कड़े इंतज़ाम किए हैं। इस संबंध में पुलिस लाइन, गयाजी में जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर और वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग हुई।

👉विधि व्यवस्था के कड़े इंतजाम

▫️जिले के 656 स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
▫️मूर्ति विसर्जन के दौरान 30 से अधिक संवेदनशील स्थलों, तालाबों और पोखरों के आसपास विशेष सुरक्षा बल तैनात रहेंगे।
▫️भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक नियंत्रण, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, चिकित्सा, अग्निशमन और विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

👉विशेष निर्देश

▫️अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर समय पर पहुँचे और अलर्ट मोड में ड्यूटी करें।
▫️पूजा के दौरान शांति और सद्भाव बिगाड़ने वाले, अफवाह फैलाने वाले या हुड़दंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो।
▫️डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा, पंडाल में केवल अनुमोदित गीत ही बजेंगे।
▫️ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने और पार्किंग को नियंत्रित करने पर जोर दिया गया।

👉आधुनिक निगरानी व्यवस्था

▫️संवेदनशील स्थानों पर ड्रोन से निगरानी होगी।
▫️भीड़भाड़ वाले 24 क्षेत्रों में वीडियोग्राफर, 27 जगहों पर वॉच टावर और ड्रॉप गेट तथा 25 स्थानों पर हाई-रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
▫️नियंत्रण कक्ष से हर 2 घंटे पर उपस्थिति की मॉनिटरिंग होगी, लापरवाही पर कार्रवाई तय है।

👉सोशल मीडिया और अफवाह नियंत्रण

▫️हुड़दंगबाजी या अफवाह फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”
▫️साइबर सेल, आईटी सेल और सोशल मीडिया विंग को सतर्क किया गया है।
▫️फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुप, यूट्यूब चैनल आदि पर नजर रखी जाएगी।
▫️आईपीसी की धारा 153-ए और 505 के तहत तुरंत कार्रवाई होगी।
▫️भ्रामक सामग्री साझा करने पर ग्रुप एडमिन भी जिम्मेदार होंगे।

👉जिला नियंत्रण कक्ष

▫️पूजा अवधि में 24×7 अलर्ट मोड पर रहेगा।
▫️फोन नंबर 0631-2222253/59 जारी किया गया है।
▫️तीन शिफ्टों में अधिकारी तैनात रहेंगे और मौके पर सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करेंगे।

👉पूजा आयोजकों के लिए निर्देश

▫️बिना लाइसेंस कोई भी मूर्ति स्थापना नहीं होगी।
▫️पंडालों में पर्याप्त वालंटियर, प्रवेश-निकास व्यवस्था, बिजली का ऑडिट, सीसीटीवी, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और अग्निशमन की व्यवस्था अनिवार्य है।

इस ब्रीफिंग में नगर पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, वरीय उप समाहर्ता, पुलिस उपाधीक्षक सहित कई दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page