आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 18 सितंबर 2025,
गयाजी, ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को रोजगार और कौशल प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका) द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना (DDU-GKY) के अंतर्गत डोभी प्रखंड में रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक आचार्य मम्मट ने कहा कि जीविका का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी लक्ष्मण कुमार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला बेरोजगार युवाओं को सही दिशा और अवसर प्रदान करता है।
मेले में कुल 1,723 युवाओं ने निबंधन कराया, जिनमें से 365 युवाओं का चयन रोजगार हेतु प्रस्ताव पत्र के लिए किया गया। इसके अतिरिक्त 68 युवाओं ने निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण हेतु नामांकन कराया, जबकि 79 युवाओं ने ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) के अंतर्गत स्वरोजगार हेतु पंजीकरण किया।
रोजगार मेले में युवाओं को विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसरों और स्वरोजगार की संभावनाओं की जानकारी दी गई। मेले में L&T, बजाज, टाटा इंडिया (Ques Corp), यज़ाकी इंडिया, मेरफ, स्विफ्ट टेक्सटाइल, होप केयर, टाटा इलेक्ट्रिकल जैसी प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। साथ ही जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (DRCC), ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) और अन्य संगठनों ने युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार परामर्श उपलब्ध कराया।
कार्यक्रम में प्रबंधक रोजगार विमलेश विक्रांत ने युवाओं को DDU-GKY योजना और रोजगार संभावनाओं पर जानकारी दी। उद्घाटन समारोह में जिला परियोजना प्रबंधक आचार्य मम्मट, प्रबंधक सूक्ष्म वित्त बृजेश कुमार, गैर कृषि प्रबंधक विनय कुमार, प्रबंधक सामाजिक राकेश कुमार, बीपीएम डोभी पिंकी कुमारी सहित जीविका दीदियों, परियोजना कर्मियों और अधिकारियों ने भाग लिया।
