आर्यावर्त वाणी | पटना | 26 अक्टूबर 2025,
पटना, बिहार प्रदेश जनता दल (यूनाइटेड) ने विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान पार्टी की विचारधारा और संगठनात्मक अनुशासन के विरुद्ध कार्य करने के आरोप में अपने पांच नेताओं को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया है।
प्रदेश महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी (स्थापना) चन्दन कुमार सिंह द्वारा जारी पत्रांक 589/25 में कहा गया है कि निदेशानुसार, इन नेताओं को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करते हुए निष्कासित किया जा रहा है।
निष्कासित नेताओं में शामिल हैं —
1. नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, पूर्व विधायक, गोपालपुर (भागलपुर)
2. हिमराज सिंह, पूर्व मंत्री, कदवा (कटिहार)
3.संजीव श्याम सिंह, पूर्व विधायक, गया
4. महेश्वर प्रसाद यादव, पूर्व विधायक, गायघाट (मुजफ्फरपुर)
5. प्रभात किरण, गायघाट (मुजफ्फरपुर)
जदयू मुख्यालय, वीरचंद पटेल पथ, पटना से जारी इस पत्र में कहा गया है कि उपर्युक्त नेताओं ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होकर संगठनात्मक मर्यादा का उल्लंघन किया, जिसके कारण यह कार्रवाई की गई है। सूत्रों के अनुसार, विधानसभा चुनाव के दौरान इन नेताओं द्वारा पार्टी प्रत्याशियों के विरुद्ध कार्य करने और बगावती तेवर अपनाने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं।