Spread the love

आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 13 अक्टूबर 2025,

गयाजी, आगामी विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर पुलिस की विशेष चेकिंग अभियान के दौरान गयाजी जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। बेलागंज थाना पुलिस ने छापेमारी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार, 12 अक्टूबर 2025 को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम समसपुर में एक व्यक्ति ने अपने घर में अवैध हथियार छिपाकर रखा है। इस सूचना पर बेलागंज थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा। पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा जिसे सशस्त्र बलों की मदद से पकड़ लिया गया। पकड़ाए व्यक्ति ने अपना नाम मो0 इकबाल नैयर बताया और  जब उसके घर की विधिवत तलाशी ली गई तो उसके घर से एक रेगुलर राइफल, 16 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। वही पूछ ताछ के क्रम में उसने आमिर आलम का नाम लिया और बताया कि ये हथियार उसी ने रखने के लिए दिए हैं। उसके बाद पुलिस ने अमीर और उसके दो साथियों  मो0 अहमद रज़ा और मो0 इलियास अंसारी को भी गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से दो नाली बंदूक बट एवं बॉडी साहित्य बिना बैरल का बरामद की गया।
 
गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:

1. मो0 इकबाल नैयर, पुत्र मो0 इदरीश, ग्राम समसपुर, थाना बेलागंज


2. आमिर आलम, पुत्र मो0 शमशाद आलम, ग्राम भलुआ 01, थाना बेलागंज,


3. मो0 अहमद रज़ा, पुत्र मो0 फारुख रज़ा ग्राम समसपुर, थाना बेलागंज,


4. मो0 इलियास अंसारी, पुत्र स्व0 फरजंद, ग्राम समसपुर, थाना बेलागंज,



बरामद सामान में शामिल हैं —

🔹01 रेगुलर राइफल

🔹16 जिंदा कारतूस

🔹दो नाली बंदूक बट एवं बॉडी सहित जो बिना बैरल का


पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए चलाई जा रही “विशेष हथियार जांच अभियान” के तहत की गई। चारों आरोपियों के खिलाफ बेलागंज थाना कांड संख्या 583/25, दिनांक 12-10-2025, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि ये हथियार किन आपराधिक या राजनीतिक गतिविधियों में उपयोग के लिए रखे गए थे। सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page