आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 23 नवंबर 2025,
गयाजी; वरीय पुलिस अधीक्षक गयाजी के निर्देशन में जिलेभर में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को शनिवार देर रात बड़ी सफलता मिली है। अलग-अलग थानों की संयुक्त कार्रवाई में कुल 150 लीटर देशी महुआ शराब, 125 लीटर देशी शराब के अलावा एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है। साथ ही एक फरार अभियुक्त को भी पुलिस ने धर दबोचा है।
जानकारी के अनुसार, गुरुआ थाना पुलिस ने छापामारी कर गुरुआ थाना कांड संख्या 302/25 में फरार चल रहे राजदेव चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त पर मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज है और वह जुलाई 2025 से फरार था।
वहीं फतेहपुर थाना पुलिस ने छापामारी के दौरान 150 लीटर देशी महुआ शराब और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। इस संबंध में फतेहपुर थाना कांड संख्या 747/25 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
इसी क्रम में टनकुप्पा थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने छापामारी कर 125 लीटर देशी शराब बरामद की है। पुलिस ने यहां टनकुप्पा थाना कांड संख्या 235/25 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
गयाजी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, भंडारण, बिक्री और परिवहन से जुड़े तस्करों और माफियाओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है तथा यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबार में शामिल गिरोहों में हड़कंप मचा हुआ है। गयाजी पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि अवैध शराब से संबंधित किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय थाने को दें, ताकि इस कुप्रथा पर पूरी तरह रोक लगाई जा सके।