आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 30 सितंबर 2025,
गयाजी, शहर के बीचो बीच स्थित हाते गोदाम मां काली मंदिर में दुर्गा पूजा के अवसर पर मंगलवार को एक अप्रिय घटना घटित हो गई। पूजा के दौरान मंदिर में दीप जलाते समय एक युवती के खुले बाल जल उठे। मौके पर मौजूद मंदिर के पुजारी ने तत्परता दिखाते हुए अपने हाथों से आग बुझाने की कोशिश की, जिसके कारण उनके हाथ भी आंशिक रूप से झुलस गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती दीप जलाने के लिए झुकी तभी पास में जल रहे दूसरे दीपक की लौ उसके बालों से सट गई और अचानक आग पकड़ ली। स्थिति बिगड़ती देख पुजारी ने तुरंत उसके बालों को अपने हाथों से बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान पुजारी के हाथ भी आंशिक रूप से जल गए।
घटना के बाद पुजारी ने उपस्थित महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि पूजा स्थल को “फैशन शो” की तरह न लें। उन्होंने आग्रह किया कि महिलाएं धार्मिक अनुष्ठानों में पारंपरिक और सुरक्षित तरीके से शामिल हों ताकि इस प्रकार की दुर्घटनाओं से बचा जा सके। मौके पर उपस्थित लोगों ने पुजारी के साहस की सराहना की।
