आर्यावर्त वाणी |गया/पटना | 14 अक्टूबर 2025,
पटना/गयाजी, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मंगलवार को अपने महकार स्थित आवास पर विधानसभा चुनाव 2025 के लिए पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा की। एनडीए गठबंधन में मिली छह सीटों पर पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को अधिकृत रूप से चुनाव चिन्ह प्रदान किया।
पार्टी ने किसको कहां से दिया टिकट:–
1. इमामगंज विधानसभा से – दीपा कुमारी,
2. टिकारी विधानसभा से – अनिल कुमार,
3. बाराचट्टी विधानसभा से – ज्योति मांझी,
4. अतरी विधानसभा से – रोमित कुमार,
5. सिकंदरा विधानसभा से – प्रफुल्ल कुमार मांझी, तथा
6. कुटुंब विधानसभा से – ललन राम
को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।
चुनावी चिन्ह प्रदान करते हुए श्री मांझी ने कहा कि “हमारी पार्टी को 6 सीट मिली है, जिस पर हमारी सभी प्रत्याशी 100% के साथ जीतने जा रहीं हैं।” हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि पार्टी छह सीटों से बहुत ही असंतुष्ट है और भविष्य में एनडीए के अंदर न्यायपूर्ण हिस्सेदारी की अपेक्षा रखती है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) एनडीए के साथ मजबूती से खड़ी है और “बिहार है तैयार, फिर से एनडीए सरकार” के संकल्प के साथ चुनाव मैदान में उतरी है।
उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार में एनडीए की सरकार बनना तय है और हम पार्टी गरीबों, पिछड़ों तथा दलितों की आवाज को विधानसभा तक पहुंचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

