आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 05 नवम्बर 2025,
गयाजी: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच गया जिले से बड़ी खबर सामने आई है। एनडीए घटक दल हम (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा-सेक्युलर) की प्रत्याशी एवं वर्तमान विधायक ज्योति देवी मांझी पर बुधवार को प्रचार के दौरान हमला हुआ है। यह घटना बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र के शोभ बाजार फ्लाईओवर के पास घटी, जिसमें वह घायल हो गईं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ज्योति देवी मांझी भलुआ क्षेत्र में जनसंपर्क कार्यक्रम समाप्त कर मायापुर-सुलेबट्टा इलाके में खुले वाहन से प्रचार कर रही थीं। इसी दौरान चार से पांच की संख्या में रहे असामाजिक तत्वों ने अचानक बड़े-बड़े पत्थरों से हमला कर दिया। एक पत्थर उनके सिर में लग गया, जिससे वह गिर पड़ीं। मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही बाराचट्टी थाना पुलिस और एफएसटी टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पांच मिनट के भीतर घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि मौके से दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है तथा एक मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) शेरघाटी-02 के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम गठित की गई है, जो मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
हम प्रत्याशी ज्योति देवी मांझी, जो कि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की समधन भी हैं, ने इस घटना को राजद समर्थित साजिश करार दिया है। अस्पताल में भर्ती ज्योति देवी ने कहा —
“यह जानलेवा हमला था। मेरी जान लेने की साजिश रची गई। 4-5 लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से पत्थरबाजी की। अगर वह पत्थर चेहरे पर लगता, तो शायद मैं बच नहीं पाती। यह हमला राजद के इशारे पर हुआ है और मैं इसकी निष्पक्ष जांच की मांग करती हूं।”
इससे पहले भी गया जिले में हम प्रत्याशियों पर हमले की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कुछ दिन पहले टिकारी में हम प्रत्याशी अनिल कुमार पर भी हमला हुआ था।
फिलहाल पुलिस सतर्कता बढ़ा दी गई है और चुनावी क्षेत्र में अतिरिक्त बल की तैनाती की जा रही है ताकि आगामी चुनावी गतिविधियों के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे।