आर्यावर्त वाणी |गयाजी | 04 सितंबर 2025,

केंदुई स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक विद्यालय, गयाजी में गुरुवार को सहकारिता विभाग के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत बनाए गए जिम का उद्घाटन किया। इस जिम की स्थापना विद्यार्थियों के शारीरिक स्वास्थ्य और फिटनेस को ध्यान में रखकर की गई है। अब छात्र-छात्राएं कॉलेज परिसर में ही नियमित व्यायाम कर स्वस्थ और ऊर्जावान रह सकेंगे।

इस अवसर पर मंत्री ने कॉलेज की लंबे समय से चली आ रही बिजली समस्या का समाधान भी किया। उन्होंने डेडीकेटेड फीडर और फर्स्ट एड कक्ष का उद्घाटन किया। प्राचार्य डॉ. एच० के० सिंह ने बताया कि इस सुविधा के प्रारंभ होने से लैब कक्षाओं में बिजली की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित होगी और रात्रिकालीन कक्षाओं में छात्राओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। पहले बिजली की कमी के कारण शिक्षण कार्य प्रभावित होता था और रात में असामाजिक तत्वों के प्रवेश की समस्या बनी रहती थी।
मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जिम और डेडीकेटेड फीडर की व्यवस्था से न केवल छात्रों का स्वास्थ्य बेहतर होगा बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता और सुरक्षा भी सुदृढ़ होगी।
इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य डॉ. एच० के० सिंह के साथ देवानंद पासवान, प्रेम सागर जी, रामपुकार सिंह, अजय सिन्हा, दीपू जी, दिवाकर पांडे, सूरज राणा, धीरू जी, सूरज सेठ, रॉकी चंद्रवंशी, गौतम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
