Spread the love

आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 09 अक्टूबर 2025,


गयाजी, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर पूरे राज्य में सुरक्षा और चौकसी के विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। इसी सख्त निगरानी के बीच गया जंक्शन पर रेल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हावड़ा-कालका मेल (12311 अप) से करीब 2.5 करोड़ रुपये मूल्य का लगभग 2 किलोग्राम सोना बरामद किया गया है। यह सोना बिस्किट के आकार के कई टुकड़ों में पाया गया। मौके से उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी हरिशंकर वर्मा को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल रेल पुलिस और आयकर विभाग की संयुक्त टीम पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है।

चुनावी चौकसी में हुई सफलता

राज्य में चुनावी माहौल को देखते हुए रेलवे और जिला प्रशासन ने निगरानी बढ़ा दी है। गया जीआरपी थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि नियमित जांच अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। बुधवार देर रात हावड़ा-कालका मेल ट्रेन के एक कोच की तलाशी के दौरान एक यात्री के व्यवहार पर संदेह हुआ। और जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके बैग से भारी मात्रा में सोना बरामद हुआ।

पहली बार इतनी बड़ी बरामदगी

पुलिस के अनुसार, गयाजी में यह अब तक की सबसे बड़ी सोने की बरामदगी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह सोना कोलकाता से कानपुर ले जाया जा रहा था। बरामद सोने की अनुमानित कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपये आंकी गई है।

यूपी के बलिया का रहने वाला आरोपी

गिरफ्तार हरिशंकर वर्मा ने पूछताछ में बताया कि वह बलिया में एक ज्वेलरी की दुकान चलाता है। पुलिस को संदेह है कि वह सोने की अवैध तस्करी नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है। जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि चुनावी अवधि में यह सोना राज्य में किसी अवैध वित्तीय गतिविधि या वोट प्रभावित करने के उद्देश्य से तो नहीं लाया जा रहा था।

आयकर विभाग भी जांच में जुटा

रेल पुलिस ने इस बरामदगी की सूचना आयकर विभाग को दी, जिसके बाद विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। अब यह पता लगाया जा रहा है कि सोना कहां से आया, कहां भेजा जा रहा था, और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। और क्या सचमुच ये व्यक्ति तस्कर है या फिर निर्दोष।

“बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रेलवे सुरक्षा और जांच अभियान को और तेज किया गया है। यह कार्रवाई उसी सतर्कता का नतीजा है। आयकर विभाग के साथ मिलकर हम तस्करी नेटवर्क की गहराई से जांच कर रहे हैं। इस तरह की सघन चौकसी चुनावी अवधि में लगातार जारी रहेगी।”

राजेश कुमार सिंह, जीआरपी थानाध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page