Spread the love

आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 28 नवंबर 2025,

गयाजी; जिले के प्रतिभाशाली क्रिकेटर अभिषेक राज ने बिहार अंडर-19 एसजीएफआइ क्रिकेट टीम में जगह बनाकर पूरे जिले का मान बढ़ाया है। उनके चयन की खबर मिलते ही गांव से लेकर जिले भर में खुशी की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों ने इसे गयाजी के क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है।

शानदार प्रदर्शन बना चयन की वजह

अभिषेक, मगध पैंथर क्रिकेट अकादमी, गांधी मैदान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। चयन ट्रायल में उन्होंने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 49, 89 और 94 रन की तीन प्रभावशाली पारियां खेलीं। शानदार योगदान के आधार पर उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया।

गांव में बधाई देने वालों की भीड़

अभिषेक के गांव धिंधौर बिगहा में बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा रहा। पंचायत के मुखिया अजय कुमार ( कट्टू यादव ) और स्थानीय ग्रामीणों ने अभिषेक की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुखिया ने कहा कि “अभिषेक अनुशासित और मेहनती खिलाड़ी हैं—वे एक दिन देश के लिए भी खेलेंगे।”

परिजनों की खुशी और गर्व

अभिषेक के पिता संजय कुमार, जो स्वयं एक शारीरिक शिक्षक हैं, ने कहा कि “बेटे ने परिवार और जिले का नाम रोशन किया है। वह अब बिहार टीम की ओर से 5 दिसंबर को हरियाणा में होने वाले बिहार बनाम ओडिशा मैच में खेलेगा।”

माता नीतू देवी ने कहा कि “हमें खेल से खास लगाव नहीं था, पर आज उसकी पहचान बनते देख गर्व हो रहा है। उसके दादा बचपन से ही इसे प्यार से ‘धोनी’ कहते थे—आज वह सपना पूरा होता दिख रहा है।”

स्थानीय लोगों की सहभागिता

चयन की खुशी साझा करने के लिए गांव में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण और परिजन मौजूद थे। सभी ने अभिषेक को शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page