आर्यावर्त वाणी |गयाजी | 12 नवम्बर 2025,
गयाजी: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देश पर रामपुर थाना प्रभारी ने रात्रि के समय गया कॉलेज परिसर स्थित स्ट्रॉंग रूम का विस्तृत निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया गया। थाना प्रभारी ने मौके पर मौजूद पुलिस बल को सतर्कता और चौकसी बरतने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रशासन की यह कार्रवाई इस बात का स्पष्ट संकेत है कि मतगणना दिवस तक स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा को लेकर कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। सुरक्षा बलों की लगातार निगरानी और गश्ती व्यवस्था से पूरे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।