Spread the love

आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 12 दिसंबर 2025,

गयाजी; शहर की यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं आधुनिक बनाने के लिए नगर निगम ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। “मुख्यमंत्री सुरक्षित सुशासित शहर” योजना के तहत शहर में नई तकनीकी सुविधाओं की स्थापना शीघ्र शुरू होने वाली है। इस संबंध में नगर आयुक्त कुमार अनुराग की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए।

आठ प्रमुख चौराहों पर लगेंगे आधुनिक ट्रैफिक सिग्नल

बैठक में तय किया गया कि शहर के आठ प्रमुख चौराहों पर अत्याधुनिक ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे। वर्तमान में सिग्नल की कमी के कारण होने वाली ट्रैफिक समस्याओं और दुर्घटनाओं को दूर करने के लिए सेंसर बेस्ड ऑपरेशन, टाइमिंग कंट्रोल और इमरजेंसी वाहन पहचान की सुविधा वाले सिग्नल लगाए जाएंगे। इससे स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट को बढ़ावा मिलेगा।

75 सार्वजनिक स्थानों पर लगेंगे हाई-रिज़ॉल्यूशन सीसीटीवी कैमरे

सार्वजनिक स्थानों की निगरानी और अपराध नियंत्रण को मजबूत करने के लिए नगर निगम ने 75 लोकेशनों पर हाई-रिज़ॉल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया है। नगर आयुक्त ने निर्देश दिया कि कैमरों की लोकेशन इस प्रकार तय हो कि अधिकतम क्षेत्र कवरेज हो और किसी भी परिस्थिति में निगरानी बाधित न हो।

आईसीसीसी निर्माण के लिए भूमि चिन्हित

इस योजना के तहत इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) के निर्माण को सबसे महत्वपूर्ण माना गया है। इसके लिए लगभग 6500 स्क्वायर फीट भूमि की आवश्यकता थी, जिसे नगर निगम परिसर में चिन्हित कर लिया गया है।

तकनीकी टीम ने दी जानकारी, जल्द शुरू होगा कार्य

तकनीकी टीम और इंजीनियरों ने बताया कि सिग्नल और सीसीटीवी कैमरों का अधिष्ठापन कार्य जल्द शुरू कर दिया जाएगा। इस योजना का क्रियान्वयन बेलट्रॉन के माध्यम से किया जा रहा है, जबकि एल टी कंपनी को कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में चुना गया है। कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने बताया कि परियोजना को अगले वर्ष मई माह तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

ट्रैफिक पुलिस एवं संबंधित एजेंसी के संयुक्त सर्वे के आधार पर आठ प्रमुख स्थानों का चयन किया गया है। 75 सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी लगाने की प्रक्रिया भी तय कर ली गई है। सभी मानकों को पूरा करने के बाद कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था और जन सुरक्षा में सुधार नगर निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

कुमार अनुराग, नगर आयुक्त

24×7 संचालित होगा कंट्रोल रूम

नई तकनीकी सुविधाओं के संचालन के लिए एक विशेष कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, जो 24 घंटे सक्रिय रहेगा। किसी भी तरह की घटना की जानकारी तुरंत पुलिस तक पहुँचाई जाएगी।

शहरवासियों में बढ़ी उम्मीद

इन नए सुधारों के बाद लोगों को उम्मीद है कि शहर की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पहले की तुलना में कहीं अधिक बेहतर होगी और ट्रैफिक जाम की समस्या से राहत मिलेगी।

इन स्थानों पर लगेंगे ट्रैफिक सिग्नल

1. राय काशीनाथ मोड़
2. कचहरी के सामने
3. डीएम गोलंबर के पास
4. जीबी रोड, छोटा मस्जिद के सामने
5. नादरागंज मस्जिद के सामने
6. मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज मोड़
7. रेलवे हॉस्पिटल के पास
8. कोतवाली थाना मोड़
9. स्टेशन के सामने सड़क पर निर्दिष्ट स्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page