आर्यावर्त वाणी |गयाजी |15 अक्टूबर 2025,
गयाजी, आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बाराचट्टी थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 684.10 किलोग्राम गांजा, एक ट्रक, एक कार और तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि झारखंड से एक ट्रक और कार के माध्यम से भारी मात्रा में अवैध गांजा की खेप डोभी की ओर लाई जा रही है। सूचना मिलते ही नगर पुलिस अधीक्षक रामानंद कौशल के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी-02 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
इस टीम में बाराचट्टी थाना पुलिस के साथ एसटीएफ बिहार, एसटीएफ उत्तर प्रदेश और एफएसटी (FST) बाराचट्टी टीम को शामिल किया गया। पुलिस की घेराबंदी देखते ही ट्रक चालक और कार सवार व्यक्ति झारखंड की ओर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान इस प्रकार की गई
1️⃣ संजीव तिवारी, पिता स्व. रामधारी तिवारी, सुभाषनगर, थाना डिहरी, जिला रोहतास।
2️⃣ धीरज कुमार गुप्ता, पिता स्व. गोरखनाथ प्रसाद, न्यू एरिया डिहरी, जिला रोहतास।
3️⃣ विकास यादव, पिता स्व. धीरेन्द्र यादव, महाराजगंज (रामगढ़), थाना बलुआ, जिला चंदौती, उत्तर प्रदेश।
तलाशी के दौरान ट्रक (निबंधन संख्या JH-02-AH-7702) से 681.10 किलोग्राम गांजा नमक के बोरे के पीछे छिपाकर रखा हुआ मिला, जबकि कार (निबंधन संख्या JH-01-FS-1951) से 3 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। कुल मिलाकर 684.10 किलोग्राम गांजा, 5 स्मार्टफोन और 1 फीचर फोन बरामद किए गए।
गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वे यह गांजा उड़ीसा से लेकर डिहरी (रोहतास) जा रहे थे। पुलिस ने इनके खिलाफ बाराचट्टी थाना में मामला दर्ज कर लिया है और इनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।
गया पुलिस ने कहा कि जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।