Spread the love

आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 30 नवम्बर 2025,

गयाजी। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में गयाजी पुलिस ने फिरौती के लिए किए गए अपहरण कांड का महज 8 घंटे में खुलासा करते हुए अपहृत व्यक्ति को सुरक्षित बरामद कर लिया है। इस मामले में छह अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी की गई है, जबकि अन्य नामजद आरोपियों की तलाश जारी है।

मामला क्या है?

29 नवंबर 2025 की शाम करीब 7:30 बजे वजीरगंज में एक शादी समारोह में जाने के लिए निकले एक व्यक्ति का अपराधियों ने अपहरण कर लिया। बाद में परिजनों से 3 लाख रुपये फिरौती की मांग की गई। नकद नहीं होने पर दुस्साहस दिखाते हुए अपराधियों ने घर में रखे चारपहिया वाहन, टोटो और ब्लैंक चेक बुक की डिमांड की।

घटना की गंभीरता को देखते हुए रामपुर थाना कांड संख्या 616/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और तत्काल जांच शुरू की गई।

विशेष टीम का गठन

वरीय पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई के लिए नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन एवं नगर डीएसपी-02 के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की। टीम में प्रभारी थानाध्यक्ष रामपुर, तकनीकी शाखा सहित कई पुलिस अधिकारी-कर्मचारी शामिल किए गए थे।

ऐसे खुली पूरी वारदात

टीम ने तकनीकी जांच, संभावित ठिकानों की पहचान और गुप्त सूचना के आधार पर कई स्थानों पर छापेमारी की।

इस क्रम में रंजीत कुमार, अतिम कुमार, आदर्श उर्फ दीपु, अभिषेक कुमार सहित कुल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से—
• एक चारपहिया वाहन
• एक लाल रंग का टोटो
• एसबीआई का ब्लैंक चेक बुक
• ब्लू रंग की होंडा मोटरसाइकिल
• छह मोबाइल फोन
बरामद किए गए।

पूछताछ में मुख्य आरोपी रंजीत कुमार ने स्वीकार किया कि अपहृत व्यक्ति जितेंद्र प्रसाद को नैली गांव में उनके चचेरे भाई और मां के पास रखा गया है।

अपहृत व्यक्ति की सकुशल बरामदगी

रंजीत की निशानदेही पर पुलिस नैली गांव पहुंची। पूछताछ में उसकी मां ने खुलासा किया कि पीड़ित को मुकेश ठाकुर के घर में बंद कर रखा गया है। तदुपरांत पुलिस ने विधिवत तलाशी लेकर एक बंद कमरे से अपहृत जितेंद्र प्रसाद को सुरक्षित बरामद कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त

1. मुकेश ठाकुर, पिता – राजेंद्र ठाकुर

2. रंजीत ठाकुर, पिता – नरेश ठाकुर
(दोनों निवासी नैली, थाना सरबहदा)

3. अतिम कुमार, पिता – शैलेश कुमार

4. आदर्श कुमार उर्फ दीपु, पिता – राकेश कुमार

5. अभिषेक कुमार, पिता – उमेश कुमार
(तीनों निवासी रामधनपुर, थाना कोतवाली, गया)

6. एक महिला अभियुक्त

पुलिस की कार्रवाई जारी

गयाजी पुलिस के अनुसार इस कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय स्तर पर सराहना की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page