आर्यावर्त वाणी |गयाजी | 24 अक्टूबर 2025,
गयाजी, बिहार के गया में बीजेपी नेता उपेंद्र पासवान के पुत्र सुभाष कुमार हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरुआ थाना क्षेत्र में शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में मुख्य आरोपी बंटी कुमार दोनों पैरों में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मौके से उसके दो साथियों रोहित उर्फ मुंडी और बिल्ला उर्फ नीतीश को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी गया शहर के जनता कॉलोनी, बैरागी मोहल्ले के निवासी बताए जा रहे हैं।
गुरुआ में हुई मुठभेड़, आरोपी ने की थी फायरिंग
एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मुख्य आरोपी बंटी कुमार अपने साथियों के साथ गुरुआ इलाके में छिपा हुआ है। पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में बंटी के दोनों पैरों में गोली लगी। घायल अवस्था में उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
दो आरोपी गिरफ्तार, एफएसएल टीम जुटी जांच में
घटना स्थल से पुलिस ने हथियार और कारतूस बरामद किए हैं। मौके पर एफएसएल और टेक्निकल सेल की टीम को बुलाया गया है, जो साक्ष्य एकत्र कर रही है। एसएसपी ने कहा कि पुलिस वैज्ञानिक तरीके से पूरे मामले की जांच कर रही है और अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
20 अक्टूबर को हुई थी हत्या, मेयर पर लगा था सुपारी का आरोप
गौरतलब है कि 20 अक्टूबर को गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरागी मुरली हिल मोहल्ले में बीजेपी नेता उपेंद्र पासवान के बेटे सुभाष कुमार की चार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात सीसीटीवी में कैद हुई थी। इस मामले में गया के मेयर वीरेंद्र पासवान उर्फ गणेश पासवान पर हत्या की सुपारी देने का आरोप लगा था।
एसएसपी ने कहा — “आगे की कार्रवाई जारी”
गया एसएसपी आनंद कुमार ने बताया,
> “एक अपराधी के दोनों पैरों में गोलियां लगी हैं और उसका इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है और जल्द विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।”
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद शहर में चर्चा है कि अब इस चर्चित हत्याकांड की गुत्थी सुलझने के करीब है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।