आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 02 दिसंबर 2025,
गयाजी; मादक पदार्थों के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत गयाजी पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी सफलता हासिल की। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी–02 के नेतृत्व में पुलिस ने बाराचट्टी थाना क्षेत्र में अवैध गांजा की खेती पर कड़ी कार्रवाई की।
गोपनीय सूचना के आधार पर गठित संयुक्त टीम जिसमें वन विभाग, एसटीएफ, एसएसबी, जिला प्रशासन एवं उत्पाद विभाग के अधिकारी शामिल थे। टीम ने पिपराही व हरनाही गांव में व्यापक छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान लगभग 1.25 एकड़ भूमि पर की जा रही अवैध गांजा की खेती को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मादक पदार्थों के उत्पादन व कारोबार पर रोक लगाने के लिए जिले में लगातार विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। अवैध खेती में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
जिले में इस तरह की संयुक्त कार्रवाई से प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि नशे के अवैध कारोबार को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।