आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 11 दिसंबर 2025,
गयाजी; गयाजी पुलिस ने अपराध नियंत्रण अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 50,000 रुपये के इनामी कुख्यात अपराधकर्मी सैयद खालिद उर्फ खालिद अंजुम को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। कई गंभीर मामलों में वांछित यह अपराधी लंबे समय से फरार चल रहा था।
वरीय पुलिस अधीक्षक, गयाजी के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक गयाजी के मार्गदर्शन और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी-01 के नेतृत्व में आमस थाना पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई थी। टीम तकनीकी और पारंपरिक दोनों माध्यमों से लगातार आसूचना संकलित कर रही थी।
हैदराबाद में छापेमारी कर दबोचा गया अपराधी
विशेष टीम को सूचना मिली कि वांछित अपराधी सैयद खालिद उर्फ खालिद अंजुम हैदराबाद के थाना मिरचौक क्षेत्र के दबिलपुरा कोमथबारी रोड स्थित एक ठिकाने पर मौजूद है। सूचना की पुष्टि होते ही गयाजी पुलिस और हैदराबाद पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा, लेकिन सशस्त्र बल की सहायता से उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम-पता सैयद खालिद उर्फ खालिद अंजुम, पिता अकबर इमाम, साकिन शहबाजपुर (शकुराबाद), जिला जहानाबाद तथा वर्तमान निवासी दबिलपुरा कोमथबारी रोड, मिरचौक, हैदराबाद बताया।
शेरघाटी कोर्ट फायरिंग कांड में प्रमुख आरोपी
24 जुलाई 2024 को आमस थाना क्षेत्र में घटित चर्चित शेरघाटी कोर्ट फायरिंग कांड में भी इस अपराधी की संलिप्तता पाई गई थी। अपराधी अरमान खान उर्फ फोटो खान को न्यायालय में पेश किए जाने के बाद वापस ले जाते समय अपराधियों ने पुलिस टीम पर चार से पाँच राउंड फायरिंग की थी, जिसमें फोटो खान और पुलिसकर्मी घायल हुए थे। इसी मामले में आमस थाना कांड संख्या 233/24 दर्ज हुआ था।
इस कांड में अब तक कुल 14 अपराधकर्मी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजे जा चुके हैं, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
गयाजी पुलिस का अपराधियों के विरुद्ध अभियान जारी
गयाजी पुलिस जिले में सक्रिय कुख्यात अपराधियों की लगातार पहचान कर उनके खिलाफ विशेष छापामारी चला रही है। सैयद खालिद उर्फ खालिद अंजुम की गिरफ्तारी को पुलिस ने बड़ी उपलब्धि बताया है।