आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 2 दिसंबर 2025,
गयाजी। आगामी 13 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर सिविल कोर्ट सभागार में अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार (गया) श्री मदन किशोर कौशिक ने की।
बैठक में प्राधिकार अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि चिन्हित मामलों में शीघ्र नोटिस निर्गत किए जाएं और अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।
नोटिस तामील कराने पर विशेष जोर
बैठक के दौरान सभी न्यायिक पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने कोर्ट के चिन्हित मामलों में नोटिस की तामील चौकीदार एवं पीएलवी (PLV) के माध्यम से कराना सुनिश्चित करें। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाते हुए लंबित अपराधिक सुलहनीय वादों का अधिकतम निष्पादन कराया जाना चाहिए।
बैठक में सचिव अरविंद कुमार दास, सीजीएम रोमी कुमारी सहित अन्य न्यायिक दंडाधिकारी उपस्थित रहे।
विशेष विद्युत न्यायालय में भी हुई बैठक
एक अन्य बैठक स्पेशल विद्युत न्यायालय, गयाजी में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रभारी विद्युत न्यायाधीश सह जिला अपर सत्र न्यायाधीश-12 विजय किशोर सिंह तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अरविंद कुमार दास ने की।
इस बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ लंबित बिजली मामलों के निष्पादन पर समीक्षा की गई।
4 से 11 दिसंबर तक प्री-सीटिंग में समाधान का निर्देश
प्रभारी न्यायाधीश ने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य एवं विद्युत मामलों का अधिक से अधिक निष्पादन 4 दिसंबर से 11 दिसंबर 2025 तक प्री-सीटिंग प्रक्रिया के माध्यम से कराया जाए।
विद्युत विभाग का सहयोग का आश्वासन
बैठक में उपस्थित बिजली विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वे अधिक से अधिक मामलों के निपटारे में सहयोग करेंगे तथा शासन द्वारा दी जाने वाली छूट की जानकारी का व्यापक प्रचार-प्रसार भी करेंगे।
राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार का निर्देश
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अरविंद कुमार दास ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें, ताकि अधिक संख्या में लोग इसका लाभ उठा सकें।