आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 20 अक्टूबर 2025,
गयाजी, दीवाली की सुबह जहां लोग पूजा और खुशियों में व्यस्त थे, वहीं गयाजी में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की हत्या कर दी। यह वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरागी मोहल्ले की है। अपराधियों ने 19 वर्षीय सुभाष कुमार को लगातार चार गोलियां मारीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
पिता ने मेयर पर लगाए गंभीर आरोप
मृतक की पहचान बैरागी मोहल्ले निवासी उपेंद्र पासवान के बेटे सुभाष कुमार (19) के रूप में हुई है। मृतक के पिता ने गयाजी के मेयर गणेश पासवान और वार्ड पार्षद कुंदन कुमार सहित अन्य के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है।
“मेरा बेटा सुबह किसी काम से घर से निकला था। तभी पहले से घात लगाए बदमाशों ने पास जाकर गोली मार दी। सुपारी देकर बेटे की हत्या कराई गई है, यह पूरी तरह से प्लानिंग के तहत किया गया मर्डर है।”
“उपेन्द्र पासवान” मृतक के पिता
CCTV फुटेज में क्या दिखा?
वीडियो में चार युवक सुभाष को घेरकर खड़े हैं। सुभाष के हाथ में डंडा है। तभी एक युवक पिस्टल निकालता है और सुभाष को निशाना बनाता है। सुभाष वहीं खड़ा रहता है, लेकिन तभी पहला युवक गोली चला देता है। इसके बाद दूसरा और तीसरा युवक भी पिस्टल निकालते हैं और सुभाष पर फायरिंग करते हैं। अंतिम गोली उसके सीने पर मारी जाती है। सुभाष सड़क पर गिरकर तड़पता रहता है, लेकिन आसपास मौजूद लोग डर के कारण उसकी मदद के लिए आगे नहीं आते। चारों आरोपी बड़ी सहजता से घटनास्थल से फरार हो जाते हैं।
पुलिस जांच में जुटी
मामले की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
“परिजन कुछ लोगों पर आरोप लगा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की पहचान की जा रही है।”
“सरोज कुमार” पुलिस उपाधिक्षक
स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक के पिता उपेंद्र पासवान का पिछले पांच वर्षों से कुछ लोगों से विवाद चल रहा था और इसको लेकर कई बार मारपीट व केस भी दर्ज हो चुके हैं। पुलिस इस पुराने विवाद की भी जांच कर रही है।