आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 11 अक्टूबर 2025,
गयाजी, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच आज गयाजी जिले में मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (MCMC) कोषांग का निरीक्षण नगर आयुक्त सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी कुमार अनुराग द्वारा किया गया। यह निरीक्षण जिला जन सम्पर्क कार्यालय, गयाजी में संपन्न हुआ।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों एवं दिशा-निर्देशों के अनुरूप समिति के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि MCMC समिति का मुख्य उद्देश्य राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों द्वारा प्रकाशित या प्रसारित किए जाने वाले सभी विज्ञापनों, चाहे वह प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक, सोशल मीडिया या डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हों का पूर्व प्रमाणन सुनिश्चित करना है।
साथ ही समिति का एक अहम दायित्व ‘पेड न्यूज़’ की रोकथाम करना तथा चुनावी व्यय की सटीक और पारदर्शी निगरानी करना है। नगर आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि निर्वाचन आयोग के नियमों के विपरीत किसी भी विज्ञापन के प्रकाशन या प्रसारण पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि चुनावी व्यय लेखा संधारण से जुड़े सभी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाए, ताकि प्रत्याशियों के वास्तविक खर्च का पारदर्शी रिकॉर्ड तैयार हो सके।
नगर आयुक्त कुमार अनुराग ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने में MCMC समिति की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने समिति को निर्देशित किया कि आयोग के सभी प्रावधानों का कड़ाई से अनुपालन किया जाए। इस अवसर पर जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।