आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 01 नवंबर 2025,
गयाजी: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत गयाजी जिले में उपयोग की जाने वाली ईवीएम (EVM) और वीवीपैट (VVPAT) मशीनों का कमीशनिंग कार्य आज से प्रारंभ हो गया है। यह प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाची पदाधिकारियों की देखरेख में संपन्न की जा रही है।
कमीशनिंग प्रक्रिया के अंतर्गत बैलट यूनिट (BU) में बैलेट पेपर लगाया जाता है, कंट्रोल यूनिट (CU) में उम्मीदवारों की सेटिंग की जाती है, और वीवीपैट मशीन में प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न लोड किए जाते हैं। इसके बाद मशीनों को एड्रेस टैग और पिंक पेपर सील से सील कर सुरक्षित रखा जाता है।
आयोग द्वारा इस प्रक्रिया से संबंधित दिशा-निर्देश “Manual on Electronic Voting Machine” में वर्णित हैं, जो आयोग की वेबसाइट https://www.eci.gov.in/evm&vvpat पर उपलब्ध हैं।
गयाजी जिला : विधानसभा क्षेत्रवार कमीशनिंग स्थल
क्रमांक – विधानसभा क्षेत्र – कमीशनिंग स्थल
225 गुरुआ सर्वोदय विद्या मंदिर, गुरारु
226 शेरघाटी एस.एन.एस. कॉलेज, शेरघाटी
227 इमामगंज (अ.जा.) +2 रंगलाल उच्च विद्यालय, शेरघाटी
228 बाराचट्टी (अ.जा.) परीक्षा भवन, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया
229 बोधगया (अ.जा.) परीक्षा भवन, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया
230 गया शहर गया कॉलेज, गया
231 टिकारी टिकारी राज इंटर कॉलेज, टिकारी
232 बेलागंज गया कॉलेज, गया
233 अतरी गया इंजीनियरिंग कॉलेज, गया
234 वजीरगंज गया कॉलेज, गया
सभी अभ्यर्थियों को स्वयं या अपने अधिकृत प्रतिनिधियों के माध्यम से उपस्थित रहने और प्रक्रिया का अवलोकन करने के लिए निर्वाची पदाधिकारी द्वारा सूचित किया गया है।
कमीशनिंग पूर्ण होने के बाद सभी मशीनों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत स्ट्रॉगरूम में सुरक्षित रखा जाएगा। मतदान दिवस से पूर्व वितरण (Dispersal) के दिन अभ्यर्थियों की उपस्थिति में वीडियोग्राफी कराते हुए मशीनों को मतदान केंद्रों पर भेजा जाएगा।
इस पूरी प्रक्रिया का उद्देश्य निर्वाचन को पारदर्शी, सुरक्षित और निष्पक्ष बनाना है, ताकि मतदाताओं का चुनाव प्रणाली पर विश्वास और अधिक सुदृढ़ हो सके।