आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 09 नवंबर 2025,
गयाजी: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र आज दिनांक 09 नवम्बर 2025 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, गया तथा वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के संयुक्त नेतृत्व में हरिदास सेमिनरी, गया में सुपर जोनल, जोनल एवं सेक्टर दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त ब्रीफिंग आयोजित की गई।
इस महत्वपूर्ण बैठक में आगामी चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु सभी आवश्यक तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सतत भ्रमणशील रहें ताकि किसी भी प्रकार की समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
बैठक में यह भी जोर दिया गया कि प्रत्येक कार्य समयबद्ध और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो। संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने तथा सुरक्षा बलों के साथ घनिष्ठ समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
अंत में, जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ करें।