आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 13 नवम्बर 2025,
गयाजी। बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के मतगणना कार्य को लेकर गयाजी जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है। यह योजना 14 नवंबर 2025 की सुबह 5:00 बजे से लेकर मतगणना कार्य समाप्त होने तक प्रभावी रहेगी।
मतगणना के दौरान गया कॉलेज और बाजार समिति मतगणना केंद्रों के आसपास वाहनों की आवाजाही पर विशेष प्रतिबंध लगाए गए हैं, ताकि सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात प्रणाली सुचारू रूप से संचालित रह सके।
1. गया कॉलेज मतगणना केंद्र से संबंधित ट्रैफिक प्लान
■ वाहनों के लिए नो एंट्री क्षेत्र:
ए.पी. कॉलोनी मोड़ से गेवाल बिगहा की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
जिला पदाधिकारी आवास मोड़ / सुधा डेयरी मोड़ तथा पुलिस लाइन मोड़ से गया कॉलेज की ओर जाने वाले सभी वाहनों पर रोक रहेगी।
आशा सिन्हा मोड़ से 200 मीटर पूरब, फर्स्ट कराई मोड़ से गया कॉलेज गेट / पेट्रोल पंप की ओर जाने वाला मार्ग पूरी तरह बंद रहेगा।
(आपातकालीन सेवा वाहनों को छूट दी गई है।)
■ पार्किंग व्यवस्था:
उम्मीदवारों के समर्थकों के वाहनों की पार्किंग गांधी मैदान, ओटीए मैदान और हरिदास सिमनरी मैदान में की जाएगी।
एंट्री पास धारक उम्मीदवार, मतगणना कर्मी एवं मीडिया प्रतिनिधियों के वाहनों की पार्किंग खेल परिसर गया में चिन्हित स्थलों पर होगी।
■ बैरिकेटिंग की व्यवस्था:
गया कॉलेज मोड़, साइबर थाना रोड, जिला पदाधिकारी आवास मोड़, पुलिस लाइन मोड़, जजेज कॉलनी पथ, खेल परिसर गेट, जेल मोड़ ओटीए खेल मैदान, गांधी मैदान मोड़ आदि स्थानों पर बैरिकेटिंग की गई है।
2.बाजार समिति मतगणना केंद्र से संबंधित ट्रैफिक प्लान
■ वाहनों के लिए नो एंट्री क्षेत्र:
आशा सिन्हा मोड़ से चंदौती मोड़ जाने वाली सड़क।
चंदौती मोड़ से बाजार समिति तक जाने वाली सड़क।
कटारी मोड़, L.I.C ऑफिस, गोपाल पेट्रोल पंप और चंदौती हाई स्कूल की ओर जाने वाले मार्गों पर वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।
■ पार्किंग व्यवस्था:
उम्मीदवारों के समर्थकों के वाहनों की पार्किंग कटारी हिल मैदान और चंदौती हाई स्कूल मैदान में की जाएगी।
एंट्री पास धारक उम्मीदवार, मीडिया प्रतिनिधि, मतगणना एजेंट एवं कर्मियों के वाहनों की पार्किंग प्रखंड कार्यालय परिसर चंदौती में की जाएगी।
■ बैरिकेटिंग की व्यवस्था:
चंदौती मोड़ से बाजार समिति मार्ग, कटारी मोड़, L.I.C ऑफिस, आशा सिन्हा मोड़, गोपाल पेट्रोल पंप, भागवत गैस एजेंसी, कटारी हिल और चंदौती हाई स्कूल के पास विशेष बैरिकेटिंग की गई है।
गयाजी पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि मतगणना दिवस पर आवश्यक कार्यों को छोड़कर इन मार्गों पर वाहनों का उपयोग न करें और वैकल्पिक रास्तों का प्रयोग करें। प्रशासन का कहना है कि इन व्यवस्थाओं का उद्देश्य मतगणना प्रक्रिया को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराना है।