आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 12 दिसंबर 2025,
गयाजी; डीएम शशांक शुभंकर ने भूमि राजस्व कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में टिकारी अंचल के राजस्व कर्मचारी रंजन पासवान को निलंबित कर दिया है। साथ ही उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी प्रारंभ कर दी गई है।
सूत्रों के अनुसार, राजस्व कर्मचारी द्वारा दाखिल-खारिज मामलों में गंभीर गड़बड़ी की पुष्टि हुई है। जांच में पाया गया कि उन्होंने फर्स्ट कम–फर्स्ट आउट (FIFO) नियम का पालन नहीं किया और 75 दिनों से अधिक समय तक कई आवेदनों को बिना किसी कारण लंबित रखा। इससे आम जनता को जमीन संबंधी कार्यों में अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ा।
मामले को अत्यंत गंभीर मानते हुए जिलाधिकारी ने यह कार्रवाई की है। डीएम शशांक शुभंकर ने स्पष्ट किया कि जिले में ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्य हो रहा है। यदि किसी भी स्तर से आवेदनों को बिना कारण लंबित रखने या किसी प्रकार की अनुचित हेराफेरी की शिकायत मिलती है, तो जांच के बाद कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी की इस कार्रवाई से प्रशासनिक तंत्र में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित करने का संदेश गया है।