Spread the love

आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 16 अक्टूबर 2025,


गयाजी, शहर के कटारी हिल पाम गार्डन के पास गुरुवार की रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। सीमेंट से लदा एक ट्रक रॉन्ग साइड से आते हुए एक ई-रिक्शा (टोटो) और एक बाइक को जोरदार टक्कर मारते हुए नाले के पास पलट गया। ट्रक के पलटते ही उसमें लदा सीमेंट सड़क और नाले में बिखर गया, हादसे में ई-रिक्शा में सवार लोग नाले में जा गिरे और कई यात्री सीमेंट की बोरियों के नीचे दब गए।

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए खुद राहत कार्य शुरू किया। उन्होंने नाले में गिरे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की और सीमेंट की बोरियों को मिलकर हटाया, ताकि फंसे घायलों को निकाला जा सके। स्थानीय लोगों की मदद से एक बच्चे को नाले से बाहर निकाला गया और अस्पताल भेजा गया, जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है।

डायल 112 और पुलिस पर लापरवाही का आरोप


स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे की जानकारी तुरंत डायल 112 पर दी गई थी, लेकिन मौके पर पहुंची टीम ने सिर्फ स्थिति देखकर वापस लौट गई। इसके बाद भी स्थानीय पुलिस देर से पहुंची, जिससे लोगों में भारी आक्रोश देखा गया।

हादसे का कारण ट्रक चालक के नशे में होना था


वहां मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक चालक पूरी तरह नशे की हालत में था। भीड़ ने ड्राइवर को भी ट्रक का शीशा तोड़कर बाहर निकाला। वहीं, स्थानीय लोग लगातार यह कहते नजर आए कि रॉन्ग साइड ड्राइविंग और शराब के नशे ने इस हादसे को और भयावह बना दिया।

बचाव कार्य जारी, कई अब भी दबे होने की आशंका


समाचार लिखे जाने तक राहत एवं बचाव कार्य जारी था। नाले में और कितने लोग दबे हैं, इसकी सटीक जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है। पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ट्रक चालक पर सख्त कार्रवाई की जाए।

दुर्घटनाग्रस्त बाइक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page