Spread the love

आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 03 अक्टूबर 2025,


गयाजी, जिले ने आज अपने स्थापना के 161 वर्ष पूरे कर लिए। इस ऐतिहासिक अवसर पर जिला मुख्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिले के मानचित्र का निर्माण कर उस पर 161 मोमबत्तियाँ जलाने से हुई, जो जिले के गौरवशाली इतिहास और परंपरा का प्रतीक रहा। इसके बाद केक काटकर जिले का “जन्म दिवस” मनाया गया।

स्थापना दिवस के अवसर पर स्वीप एक्टिविटी (Systematic Voters’ Education and Electoral Participation) के तहत आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने किया। उन्होंने कैंडल मार्च निकालकर जिले के मतदाताओं को मतदान के महत्व का संदेश दिया।

डीएम ने जिलेवासियों से अपील की कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मतदान केवल अधिकार ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र में नागरिकों की सबसे बड़ी जिम्मेदारी भी है।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता (राजस्व), अपर समाहर्ता (आपदा), जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) सहित बड़ी संख्या में जिले के अन्य अधिकारी और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।

गया जिला स्थापना दिवस का यह आयोजन न केवल ऐतिहासिक महत्व का प्रतीक रहा, बल्कि मतदाता जागरूकता के जरिए लोकतंत्र को और मजबूत करने का संदेश भी लेकर आया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page