आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 07 नवंबर 2025
गयाजी: बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत मतदाता जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से गुरुवार को हरिदास सेमिनरी, गया स्थित प्रेक्षा गृह सह आर्ट गैलरी में एक विशेष स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बिहार राज्य स्वीप आइकॉन एवं प्रसिद्ध अभिनेत्री सुश्री नीतू चंद्रा रहीं। उनके आगमन पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।
“लोकतंत्र की मजबूती के लिए निष्पक्ष मतदान जरूरी है। गया जिले में मतदान प्रतिशत अब तक 60 प्रतिशत से कम रहा है, इसे 75 प्रतिशत तक लाने के लिए सभी को आगे आना होगा।”
शशांक शुभंकर, जिलाधिकारी गयाजी
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने आस-पास के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें और यदि कोई मतदान करने से रोके तो प्रशासन को सूचित करें।
कार्यक्रम में सहायक समाहर्ता सूरज कुमार ने भी उपस्थित जनसमूह से चुनाव आचार संहिता का पालन करने और निर्भीक, निष्पक्ष मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने का आग्रह किया।
मुख्य अतिथि नीतू चंद्रा ने अपने प्रेरक संबोधन में उपस्थित जीविका दीदियों और आईसीडीएस से जुड़ी महिलाओं को मतदान में भाग लेने की शपथ दिलाई।
“आप जीविका दीदियों ने हमेशा समाज को आगे बढ़ाने का काम किया है। इस बार लोकतंत्र के महापर्व में भी अपनी भूमिका निभाएं और हर घर में मतदान का संदेश पहुंचाएं।”
नीतू चंद्रा, अभिनेत्री
कार्यक्रम में संकुल संघ प्रतिनिधि कमला देवी ने गीत के माध्यम से मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया, वहीं अन्य दीदियों ने भी मतदान प्रेरणा से जुड़े लोकगीत प्रस्तुत किए। रंगोली के माध्यम से भी मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।
अंत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नीतू चंद्रा को शॉल और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। डीपीओ आईसीडीएस रश्मि वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से जिले में मतदाता जागरूकता को जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है ताकि लोकतंत्र का यह महापर्व एक उत्सव के रूप में मनाया जा सके।
कार्यक्रम में सहायक समाहर्ता सूरज कुमार, डीपीओ आईसीडीएस रश्मि वर्मा, डीपीआरओ दीपक चंद्र देव, डीपीएम जीविका, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुरभि बाला सहित कई अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में जीविका दीदियां उपस्थित रहीं।
