आर्यावर्त वाणी|गयाजी। 01 सितंबर 2025,
साइबर अपराध के मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए गया पुलिस ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जिले के साइबर थाना की टीम ने ठगी के शिकार महिला के खाते से निकाले गए 60 हजार रुपये सफलतापूर्वक वापस करा दिए।
मामला क्या है?
15 अप्रैल 2025 को गयाजी की रहने वाली रेशमा कुमारी ने साइबर थाना में आवेदन दिया था। उनका कहना था कि फोन पे से किसी अज्ञात व्यक्ति ने धोखे से 60,000 रुपये की निकासी कर ली है। शिकायत मिलते ही साइबर थाना ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस की कार्रवाई
गया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए साइबर थाना प्रभारी को तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके बाद तकनीकी जांच और साइबर ट्रैकिंग के जरिये महज कुछ ही दिनों में रकम को ट्रेस कर लिया गया। पुलिस टीम की सक्रियता से पूरा पैसा महिला के खाते में वापस कर दिया गया।
पीड़िता ने जताया आभार
पैसा वापस मिलने के बाद रेशमा कुमारी ने गयाजी पुलिस के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि त्वरित कार्रवाई ने उनका भरोसा और मजबूत किया है।
पुलिस की अपील
गया पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की साइबर ठगी या ऑनलाइन धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत 1930 नंबर पर कॉल करें या https://cybercrime.gov.in पोर्टल पर जाकर शिकायत दर्ज कराएं। त्वरित सूचना देने से पैसे वापस मिलने की संभावना अधिक रहती है।