आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 08 अक्टूबर 2025,
गयाजी, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा के तहत आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने जेलप्रेस स्थित ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया।
इस दौरान मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था की बारीकियों की जानकारी ली और सुरक्षा प्रभारी से विभिन्न रजिस्टरों के संधारण की स्थिति पूछी।
डीएम ने दिए कड़े निर्देश
▫️ईवीएम वेयरहाउस में प्रवेश से पहले सभी की ठीक से फ्रिस्किंग की जाए,
▫️कोई भी कर्मी या राजनीतिक दल का प्रतिनिधि मोबाइल फोन लेकर अंदर प्रवेश न करे,
▫️प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का नाम, मोबाइल नंबर, आने का उद्देश्य, तारीख व समय आदि रजिस्टर में दर्ज किया जाए।

निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की गई। जिला पदाधिकारी एवं एसएसपी ने निर्देश दिया कि कोई भी डार्क स्पॉट न रहे और पूरा परिसर सीसीटीवी कवरेज में रहे ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी और सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।