Spread the love

आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 08 अक्टूबर 2025,


गयाजी के प्रसिद्ध तीरंदाजी कोच जय प्रकाश को इस वर्ष बिहार राज्य खेल सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। पटना में आयोजित होने वाले इस राज्यस्तरीय सम्मान समारोह में कुल 24 प्रशिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है, जिनमें तीरंदाजी विधा से राज्य के एकमात्र प्रतिनिधि जय प्रकाश शामिल हैं।

इस अवसर पर गयाजी जिले के पांच राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को भी खेल सम्मान से नवाजा जाएगा। इनमें आदर्श कुमार, सिद्धार्थ गौतम, करण कुमार, नमन प्रभाकर और गोलू कुमार शामिल हैं। सम्मान समारोह में सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र के साथ नकद पुरस्कार राशि भी प्रदान की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, प्रशिक्षकों को ₹2 लाख, जबकि खिलाड़ियों को क्रमशः ₹60,000 (आदर्श कुमार, करण कुमार, नमन प्रभाकर, गोलू कुमार) और ₹30,000 (सिद्धार्थ गौतम) की राशि का चेक प्रदान किया जाएगा।

पिछले वर्ष दो तो इस बार 5 खिलाड़ीयों को सम्मान

पिछले वर्ष जिले से केवल दो खिलाड़ियों को राज्य खेल सम्मान मिला था, जबकि इस बार यह संख्या बढ़कर पांच हो गई है, जो जिले के खेल जगत के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

खेल महानिदेशक रवींद्रन शंकरण के सराहनीय प्रयास

बिहार खेल महानिदेशक रवींद्रन शंकरण के नेतृत्व में राज्य खेल प्राधिकरण ने हाल के वर्षों में खेल विकास की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। इस वर्ष राज्य खेल सम्मान समारोह में कुल 812 प्रतिभागियों  जिनमें 24 प्रशिक्षक, 783 खिलाड़ी, 5 खेल संघ और 1 खेल अधिकारी शामिल हैं  को लगभग ₹7.33 करोड़ रुपये की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी।

रवींद्रन शंकरण के प्रयासों से बिहार में कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन हुआ है। हाल ही में राजगीर में “मेडल लाओ, नौकरी पाओ” योजना के तहत 87 खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति दी गई, जिससे खेल प्रतिभाओं में उत्साह का संचार हुआ है।

डीएम सहित कई ने दी बधाई

इस सम्मान की घोषणा के बाद जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर, जिला खेल पदाधिकारी सुरभि बाला, मगध आर्चरी फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. रतन कुमार, कोषाध्यक्ष अंजय कुमार, रोटरी क्लब ऑफ गया सिटी के सदस्यगण तथा जिले के कई तीरंदाजी प्रशिक्षकों  नीरज कुमार सिंह, चंदन सिंह, सरोज कुमार आदि ने जय प्रकाश और खिलाड़ियों को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page