आर्यावर्त वाणी | गयाजी | 09 नवम्बर 2025,
गयाजी: माहुरी वैश्य मंडल, गयाजी द्वारा रविवार को गुरुद्वारा रोड, गोसाईंबाग स्थित परिसर में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बोलने एवं सुनने की समस्या से ग्रसित व्यक्तियों की जाँच एवं उपचार की विशेष व्यवस्था की गई थी।
शिविर का शुभारंभ आज सुबह 11 बजे हुआ, जो दोपहर 2 बजे तक चला। इस दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने उपस्थित लोगों की सुनने और बोलने की क्षमता की जाँच की तथा परामर्श दिया। मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समय पर उपचार के लिए लोगों को प्रेरित करना है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और इस निःशुल्क सेवा का लाभ उठाया। इस आयोजन में माहुरी वैश्य मंडल नवयुवक समिति एवं महिला समिति का सक्रिय सहयोग रहा।
मंडल के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस प्रकार के शिविर भविष्य में भी समय-समय पर आयोजित किए जाएंगे, ताकि आम जनमानस को सुलभ स्वास्थ्य सेवाएँ मिल सकें।